21 जनवरी को प्रदेश भर के शिक्षक रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
मूर्धवा स्थित विद्यालय पर जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के खाँड़पाथर के मुर्द्धवा उच्च प्राथमिक विद्यालय कैम्पस में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में अध्यापक इकट्ठा होकर सरकार की कर्मचारियों के विरोधी नीतियों के विरोध में 21 जनवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति बनाई।

आपको अवगत करते चलें की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा की अगुवाई में 21 जनवरी को प्रदेश भर के शिक्षक सामूहिक आकाश पर रहेंगे।इस मीटिंग में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विरोधी नीतियों को समस्त प्रदेश के शिक्षक धराशाई करेंगे।

सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहने हेतु प्रण लेते हुए सभा की समाप्ति किए।इस कार्यकम में अखिलेश गुंजन म्योरपुर के अध्यक्ष इकरार हुसैन बभनी अध्यक्ष आरिफ रुद्र मिश्रा म्योरपुर महामंत्री आनंद चौबे राकेश सिंह प्रशांत त्रिपाठी मंजू देवी मधु रोली श्रीवास्तव मुजीब व सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal