सोनभद्र।आज लोक जागरण मंच के तत्वावधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान में हस्ताक्षर अभियान व रैली करके जागरूकता अभियान चलाया गया। तथा लोगों को C.A.A कानून के प्रति जागरूक किया गया व बताया गया कि राष्ट्रीय हित में सरकार का किया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है ।

उक्त जनसमूह में काफी संख्या में कई राजनीतिक, गैर राजनीतिक व सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया। जागरूकता यात्रा हाईडिल मैदान रॉबर्टसगंज से शुरू होकर महिला थाना, मेन चौक, बढ़ौली चौक होते हुए हाइडिल मैदान में समापन किया गया ।

लगभग 2 किलोमीटर लंबी कतार में लोग भारत माता की जय करते हुए हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए निकले । जागरूकता यात्रा में लोग जागरण मंच के संयोजक कीर्तन सिंह, अजीत शिवप्रसाद, शिवशंकर, नीरज,आलोक,पंकज, शशांक शेखर, नंदलाल, संतोष, उदय नारायण सिंह ,आशुतोष हरिओम आदि लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए लोगों को जागरूक किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal