खराब सड़क को लेकर स्थानीय लोगो ने किया प्रदर्शन

डाला(सोनभद्र)बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाडी़ स्थित वाराणसी-शक्तिनगर पर बने ओवरब्रिज के निचे से जाने वाले बदहाल सड़क व बस्ती के पास हुए कीचड़ को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण चेतक कंपनी अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए शनिवार को कीचड़युक्त मार्ग पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द नहीं कराई गई, तो ग्रामीण इसे लेकर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बगैर मानक के बनी नाली मिट्टी से पूरी तरह जाम होकर जगह जगह टूट गई है इस स्थिति में पानी के निकासी की कोई व्यस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो जाता है।सड़क निर्माण कंपनी की बीट संख्या 90400 से 90600 करीब दो सौ मीटर मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ है मार्ग बनते समय लोगों को लगा था कि अब आवागमन को लेकर ग्रामीणों के दिन बहुरेंगे, लेकिन यह सड़क महज कुछ दिनों में ही जर्जर होने के साथ ही जगह-जगह कीचड़ युक्त पानी में डूब गयी। कहा कि यह सड़क जर्जर होने के कारण दिन हो या रात आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं कई राहगीर तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल सका।इस सड़क से तमाम पैदल चलने वालों समेत प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकडों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान इश्तियाक अहमद, शमशेर यादव, चिंटू, बंगाली डॉक्टर, शंभूनाथ, संतोष, सत्यवान अग्रवाल, भरत अग्रहरि, बहादुर निषाद, राम नारायण गोड़ आदि मौजूद रहे।

Translate »