
डाला/सोनभद्र (गिरीशचन्द्र त्रिपाठी) -चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह द्वारा मौजूद लोगों कि मदद से घायलों को उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की सुबह लगभग साढे आठ बजे तेलगुडवा से डाला बाजार की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर आगे जा रही मोटरसाइकिल से होते ही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर उल्टी दिशा में पलट गया।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो मोटरसाइकिल सवार मार्ग किनारे गिरकर कराह रहा था वंही ट्रक में एक युवक फंसा हुआ बचाने के लिए चिख चिल्ला रहा था। जिसे घायलावस्था में काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर घायल बाईक सवार राजेश यादव(32)पुत्र हरीराम यादव निवासी तेलगुडवा व ट्रक सवार कवि(15)पुत्र छांगुर निवासी नवटोलिया दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेज दिया गया।घटनास्थल पर पंहुची पुलिस द्वारा स्थलीय जांच के बाद ट्रक व बाईक को अपने कब्जे में ले लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal