दो दिन लिंक फेल होने से बैंक उपभोक्ता हुए परेशान।

गुरमा सोनभद्र । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक की दो दिनों से लिंक फेल होने से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के दुर दराज से आए महिला पुरुष बैंक उपभोक्ता इस भीषण शीतलहर में अत्यधिक परेशान हो रहे हैं।इस सम्बन्ध में बैंक उपभोक्ताओं ने बताया कि आये दिन बैंक का लिंक फेल होने से आम बैंक उपभोक्ता परेशान होते रहते हैं । किसी घर में अगर बीमार कोई व्यक्ति हो जाये तो सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।दुर दराज से आए लोग दिन दिन भर लिंक आने का इंतजार कर शाम को मायुश होकर वापस चलें जाते हैं।उक्त सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक तपेश कुमार ने बताया कि दो दिन से बैंक का लिंक फेल होने से बैंक का सम्पुर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने ने आगे बताया कि नल्को कम्पनी के सैटेलाइट से कनेक्ट हुआ है तब से लिंक की परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके पुर्व बीएसएनएल की कने्क्शन थी तो इतनी परेशानी नहीं थी। लेकिन सड़क खोदाई के दौरान कनेक्शन कट जाने से और भी परेशानी बढ़ गई है।इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।लिंक फेल होने से मारकुंडी केवटा भभाईच चिरहुली रजधन महुआव कला पइका बेलकप बघनारी मीतापुर करगरा बसुहारी चननी चकरिया ब़हमोरी ससनइ कनछ कन्होरा पटवध कुरूहुल इत्यादि ग़ामीण अंचल बैंक उपभोक्ता प्रभावित हुआ है।

Translate »