सात माह बाद भी तेंदू पत्ता मजदुरो का नही हुआ भुगतान
जंगलो में पत्ता तोड़ने वाले ढाई सौ मजदुरो का पांच लाख है बकाया
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुपाचुआ के तेंदूपत्ता तोड़ने वाले ढाई सौ गरीब मजदुरो का साथ माह से भुगतान न होने से परेशान मजदुरो ने गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के घर के पास पहुँच कर मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सेक्शन अधिकारी के खिलाफ नारे बाजी कर जल्द मजदूरी भुगतान की मांग की साथ ही फड़मुंसी को भी खरी खोटी सुनाई और धमकी दिया कि जल्द भुगतान नही कराया तो उसे ही बंधक बनाकर पैसा वसूल करेंगे।मजदूर विजय कुमार फुलबस ,ननकी देवी,महादेव अरविंद, राम औतार ने बताया कि गाँव के लगभग ढाई सौ मजदुरो ने प्रचंड गर्मी के महीने में जंगलो में खून पसीना बहाकर देन्दु पत्ता तोड़ा था और गाँव के ही फड़ मुंसी रघुनाथ यादव के माध्यम से बेच कर खाता संख्या भी दिया था लेकिन साथ माह बाद भी भुगतान न होने से हम मजदूर भुगतान के लिए भटक रहे है लेकिन वन निगम के जिमेदार अधिकारी हमारी समस्या की अनदेखी कर रहे है।बताया कि हम लोग फड़ मुंसी के घर जाकर कई बार फ़रियाद लगा चुके पर वह भी मजबूर है।प्रदर्शन कारी मजदुरो ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि जल्द भुगतान नही हुआ तो वे फड़ मुंसी को बंधक बनाकर पैसा बदलेंगे और कोई अप्रिय घटना घटी तो इसके लिए वन निगम के सम्बंधित अधिकारी जिमेदार होंगे।फड़ मुंसी रघुनाथ यादव ने इस बाबत बताया कि हम लोग कमीशन पर पता खरीदते है मेरा भी भुगतान नही हुआ है।बताया कि नियमानुसार भुगतान मजदुरो के खाते में वन निगम भेजता है। और एक माह में भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक भुगतान न किये जाने से मुसीबत मुझे भी झेलना पड़ रहा है। मामले को लेकर वन निगम के सेक्शन अधिकारी से बात की गई तो उसने मामला सुन कर खुद को सेक्शन अधिकारी का न होना बता कर फोन काट दिया जब एक मजदूर ने उसे फोन किया तो उसी नंबर पर अधिकारी ने बताया कि फोन मत करो पैसा मिल जाएगा।