
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
धड़ल्ले से किया जा रहा कोयला क्लिंकर सिमेंट सरिया वाली वाहनों का परिवहन।
जानकारी के बावजूद बभनी पुलिस के द्वारा नहीं हो रही कार्रवाई।
दो दिनों में दो हाईवा समेत दर्जनों ट्रकों को किया जब्त।
खनन व्यवसाईयों की नींदें ऊड़ीं मचा हड़कंप।
बभनी। मध्य प्रदेश से बालू लदेओवरलोड वाहनों का परिवहन धड़ल्ले से चलता आ रहा है जिसे देख बभनी पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है जहां दो दिनों के अंदर बभनी पुलिस के द्वारा दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है मंगलवार की रात को नधीरा तिराहे से पांच ट्रकों को जब्त कर लिया गया और बुद्धवार की रात में दो हाईवा व छः ट्रकों को पकड़ कर जब्त कर लिया गया है बताया जाता है कि एक हाईवा की कमानी टूट जाने के कारण एक हाईवा रास्ते में ही खड़ा करा दिया गया है बाकी सभी वाहनों को थाने पर खड़ा करा दिया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ से पूरी रात सरिया सिमेंट क्लिंकर कोयला लदे वाहनों का परिवहन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस बात की जानकारी होते हुए भी पुलिस

अनजान के तरह बैठी हुई है जिसकी चर्चा प्रेसवार्ता के दौरान भी पुलिस को दी गई है परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया न ही एक भी वाहन पकड़ना तो दूर बल्कि उसके बारे में पुलिस के द्वारा विचार भी नहीं किया गया। यदि सूत्रों की मानें तो जनता इस बात को जानकर हैरान है कि यही पुलिस प्रशासन इस बात को जानते हुए भी अंजान क्यों है? पुलिस इनके बारे में कभी विचार क्यों नहीं कर रही है क्या यह इनके ऊपर कोई कार्रवाई की जानी चाहिए या नहीं?जब पीस कमेटी के बैठक के दौरान थानाध्यक्ष से इस बारे में पत्रकारों के द्वारा जानकारी दी गई तब उन्होंने कहा कि इस मामले का भी तहकीकात कर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा परंतु शायद यह बात थानाध्यक्ष महोदय के दिमाग से ही उतर गया जबकि पूरी रात सरिया सिमेंट कलींकर व कोयला के वाहनों की भरमार लगी होती है बावजूद बभनी पुलिस रात में कुंभकर्ण की निद्रा में सोती दिखती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal