सवांददाता प्रवीण पटेल
08जनवरी2020
शक्तिनगर । विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र में सत्यनिष्ठा पर आधारित कहानी की प्रतियोगिता संपन्न हुई



उक्त प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया बहनों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भैया राघवेंद्र प्रताप सिंह और बहन माधवी वैश्य संयुक्त रूप से रहे। भैया अभिनव आनंद कक्षा त्रृतीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रजनी यादव कक्षा चतुर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपने जीवन में सत्य का निष्ठा पूर्वक पालन करके व्यक्ति महान बनता है। विद्यालय के आचार्य श्री रमाकांत पांडे जी, श्री सुरेंद्र कुमार द्विवेदी और श्री राम अनुज मिश्र ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त अवसर पर निर्णायक के रूप में विद्यालय के आचार्य श्री अभिमन्यु त्रिपाठी और श्री सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे lविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार उपाध्याय जी ने सभी वक्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal