
— 05 किलो मीटर की जगह अब 25 किलो मीटर का सफर तय कर रोजमर्रा की जिंदगी से लड़ रहे ग्रामीण
बीजपुर ,सोनभद्र , म्योरपुर ब्लॉक के ड़ोडंहर गांव के टोला मोखना नाला का एक वर्ष से पुलिया बरसात में बह जाने के कारण ग्रामीणों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि लग्भग 10 वर्ष पहले लोक निर्माण बिभाग से बनवाई गयी पुलिया विगत वर्ष बरसात में बह गई है । पुलिया के टूटने से ड़ोडंहर से जरहा गांव के लिए सम्पर्क मार्ग बन्द पड़ा है लोगो को आने जाने के लिए अब 05 किलो मीटर की जगह 25 किलो मीटर का चक्कर लगा कर आना जाना पड़ता है। बताया जाता है कि लगभग कई गांव के दर्जनो टोले के बच्चे इसी पुल से बीजपुर पढ़ने आते थे लेकिन जब से पुल बहा है तब से सैकड़ो बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्बाद हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश ब्याप्त है। लोगो ने बताया कि पुल टूटने से ड़ोडंहर के किसानों को उस पार खेती किसानी के लिए बैल तथा अन्य सामग्री लेकर आने जाने में भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान भागीरथी से वार्ता करने पर उन्हों ने बताया कि टूटे पुल की समस्या से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र तथा एनटीपीसी प्रबंधन को भी पत्र लिख कर कई बार समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल पुल बनवाने की माँग की गई लेकिन एक वर्ष ब्यतीत होने के बाद भी आज तक न तो जिला प्रशासन बनवाया और नहीं एनटीपीसी प्रबंधन ने इस ओर ध्यान दिया जिसके कारण गाँव सहित दर्जनों टोले की जनता में आक्रोश ब्यापत है। लोगों ने तत्काल इस समस्या की ओर सम्बन्धितों का ध्यान दिलाते हुए जनहित में टूटे पुल के निर्माण की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal