म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुपाचुआ के भुक्खु पहरि के पास हुआ हादसा
विकास अग्रहरि/पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुपाचुआ के भुक्खु पहरि के पास मंगलवार को शाम 5 बजे लीलासी को ओर से आ रहे दम्पति का अनियंत्रित हो मोटसाइकिल दुर्धटना ग्रस्त हो गयी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी एक बेटा बुरी तरह घालय हो गया देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गया किसी ग्रामीण ने 108 एम्बुलेस पर फोन कर दुर्धटना की जानकारी दी सूचना पर पहुची एम्बुलेस ने तीनों घायलों को म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ उपस्थित चिकित्सको ने तुरंत तीनो का इलाज शुरू कर दिया इलाज कर रहे डाक्टर आत्मा प्रकाश ने बताया कि तीनो घायल तिलक धारी पुत्र सुधू उम्र 42 वर्ष, कलावती देवी पत्नी तिलकधारी उम्र 38 वर्ष,सुनीत कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी चांगा अपना गांव बता रहे है

जिसमे पति को गम्भीर छोटे आयी है तथा एक पैर टूट गया है जबकि पत्नी को जबड़े में चोट आई है तथा बेटे को हल्की चोट आई है पति को बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकी पत्नी व बेटे का इलाज चल रहा है। वही घायल तिलक धारी ने बताया कि मैं अपने घर चांगा से म्योरपुर आ रहा था कि भुक्खु पहरि के पास म्योरपुर की ओर से विपरीत दिशा से जा रहा मोटरसाइकिल सवार से बचने के चक्कर मे मैं अनियंत्रित हो गिर गया वही दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से रफ्फूचक्कर हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal