शांति मार्च : सीएए समर्थन के जनसैलाब में गूंजा वन्देमातरम

ओबरा/सतीश चौबे

– हिंसा के विरोध में हजारों
नागरिकों ने लगाए नारे

– सीएए से नहीं छिनेंगी किसी की नागरिकता
ओबरा (सोनभद्र) : नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) के समर्थन में लोक जागरण मंच के नेतृत्व में हजारों नागरिकों ने शांति मार्च निकाला। शांति मार्च में वन्देमातरम, भारत माता की जय के नारे नागरिक लगा रहे थे।
जुलूस की तैयारी के दौरान नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) के बारे में वक्ताओं ने कहा कि इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, बल्कि अखण्ड भारत के अंग रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान की जा सकेगी। 31 दिसम्बर 2014 से पूर्व अवैध प्रवासी हिन्दू, सिक्ख, जैन, पारसी, बौद्ध अब नागरिक हो सकेंगे। वोट की कुटिल राजनीति करने वालों के शह पर देश में फैलाई जा रही हिंसा, आगजनी, उपद्रव, सार्वजनिक सम्पति को नुकसान, पुलिस व थानों पर हमले अब बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने में देश की जनता भारत सरकार के साथ है। शांति मार्च का नेतृत्व लोक जागरण मंच के अजित, पुनीत लाल, दिलीप, धुरन्धर, अरुण, सुशील, सुरेश, प्रमोद, दीपेश, संजीव, भोला, दारा शिकोह, अजीम खान, कन्हैयालाल आदि ने किया।

शांति मार्च के मार्ग
शांति मार्च राम मन्दिर मानस भवन से प्रारम्भ होकर, नेताजी चौक, सुदामा पाठक, गैस गौदाम रोड, आकाशवाणी, आर्य समाज से होकर रामलीला मैदान में पूर्ण हो गया।
शांति मार्च में रहे शामिल
रावर्ट्सगंज लोक सभा के सांसद पकौड़ी लाल कोल, ओबरा विधायक संजीव गौड़, भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रमेश मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, सीएए जिला संयोजक ओम प्रकाश दुबे, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सतीश पांडेय, देवेंद्र पटेल, उमेश पटेल, धर्मराज सिंह, रमाशंकर दुबे, आशुतोष सिंह,
सुखनन्दन चैरसिया, मोनू शुक्ल आदि शामिल रहे।
छतों से भी समर्थन में लगे नारे
जुलूस के दौरान भारत माता की जय, वन्देमातरम और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। जुलूस के समर्थन में इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले घरों की छतों से नारे बुलन्द किये जा रहे थे।
पुलिस रही मौजूद
शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे नागरिकों के जुलूस में पुलिस साथ-साथ चल रही थी और लोग खुद एक दूसरे का सहयोग दे रहे थे ताकि राहगीरों को कोई दिक्कत न हो। व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक सहित कई दारोग़ा, महिला पुलिस, जवान लगे रहे।

Translate »