समर जायसवाल
ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर ने आठों न्यायपंचायत के अध्यापकों को दी ट्रेनिंग।
ब्लॉक क्षेत्र के 278 विद्यालयों का होगा कायाकल्प।
दुद्धी। स्थानीय ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जहां अध्यापकों व ग्राम प्रधानों को बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग कर किस प्रकार से विद्यालय का कायाकल्प कराया जाए इसके गुर सिखाए गए।मास्टर ट्रेनर पारस जायसवाल ,डिस्टिक कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ,अजित कुमार यूनिसेफ ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय कायाकल्प के घटकों को समझाते हुए कहा कि विद्यालय में ब्लैकबोर्ड ,छात्र छात्राओं की संख्या के आधार पर अलग शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था ,पीने के लिए स्वच्छ पेयजल व मल्टीपल हैंडवासिंग की सुविधा ,विद्यालय कर छत ,दीवारों ,दरवाजे खिड़की ,फर्श की वृहद मरम्मत कार्य ,यथासंभव टाइल्स लगवाया जाना ,विद्युतीकरण ,किचनशेड का जीर्णोद्धार व सुसज्जिकरण,फर्नीचर ,चाहरदीवारी व गेट का निर्माण ,इंटरलॉकिंग टाइल्स ,अतिरिक्त कक्ष का निर्माण ,तथा अन्य कार्य की रूपरेखा अध्यापक तैयार कर ले उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर देखरेख में कार्य करवायें। जेई ओमप्रकाश ने कहा कि विशेष तौर पर यह ध्यान रखे कि शौचालय से रसोई की दूरी पर्याप्त हो जिससे बच्चों के लिए बनाया जाने वाला मिड डे मील हाइजेनिक हो।
जिससे विद्यालय कायकल्प योजना के तहत विद्यालय संतृप्त हो जाये।प्रथम पाली में
बीडर ,धनौरा ,झारोकला , बघाडू न्यायपंचायत के अध्यापकों को ट्रेनिंग दी गयी वहीं दूसरी पाली में ढ़ाई बजे से महुली , केवाल ,पकरी ,बुटबेढ़वा के अध्यापकों को ट्रेनिंग दी गयी।खंड शिक्षाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत
205 प्राइमरी व 73 उच्च माध्यमिक विद्यालय कायाकल्प हेतु प्रस्तावित है जिसमें 25 स्कूलों का कायाकल्प हो चुका।इस मौके पर एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ,जेई एमआई जैसवार ओमप्रकाश के साथ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान व अध्यापकगण मौजूद रहें।
कैप्शन: ब्लॉक सभागार में विद्यालय कायाकल्प के तहत आयोजित कार्यशाला में अध्यापकों को गुर सिखाते मास्टर ट्रेनर पारस जायसवाल डिस्टिक कन्सलटेन्ट स्वच्छ भारत मिशन।