जिसके घर में बिजली एसी इनवर्टर उसके घर में मिल रहे सोलर।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सरकार की योजनाओं को पलीता दिखा रहे बिचौलिए।
गरीबों के घर में पसरा अंधेरों का सन्नाटाअमीरों के घर में उजाला।
बभनी। विकास खंड में हो रहे सोलर वितरण को लेकर बिचौलियों की चांदी कटती दिख रही है जहां सरकार की योजनाओं के द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने का सपना देखा जा रहा है और जिस घर में बिजली नहीं पहुंच रही है वहां सोलर पैनल देकर हर घर में सोलर लाइट दिए जा रहे हैं विधायक के द्वारा हर घर सोलर बांटकर घरों को उजाला किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विधायक को बदनाम कर उनके बिचौलियों के द्वारा कुछ रकम लेकर उन घरों में सोलर दिया जा रहा है जहां सोलर बिजली एसी इनवर्टर सभी व्यवस्था मौजूद हैं। विधायक के इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता दिखा रहे हैं जिस बात की जानकारी विधायक को बिल्कुल भी नहीं है।और जोरदार सोलर वितरण कर अपनी जेब भारी करने में लगे हुए हैं। वहीं ग्राम पंचायत करकच्छी के धरकार बस्ती के लोगों के द्वारा प्रधान पुत्र पर धन वसूली का भी आरोप लगाया है। देव चरन पुत्र मंगरु लालचंद पुत्र मंगरु प्रेमचंद पुत्र मंगरु मंगरु पुत्र नान्हक राजदेव पुत्र शनिचर विनोद पुत्र राम बरन अरविंद पुत्र राम बरन राम बरन पुत्र विश्वनाथ संगीता देवी पत्नी बबुआराम समेत अन्य लोगों ने बताया कि हमारे घर में न बिजली है न सोलर न मिट्टी का तेल हम सभी अंधेरे में रहने को विवश हैं उन घरों में सोलर दिए जा रहे हैं जहां बिजली इनवर्टर सभी उपकरण मौजूद हैं वहीं मंजूदेवी ने ग्राम प्रधान पुत्र रामचंदर पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमसे आठ हजार रूपए मांगा जा रहा है और हम गरीब मजदूरी करने वाले लोग उतना पैसा दे ही नहीं सकते इसलिए हम सोलर लाइट से वंचित हैं।