हरनाकछार गांव में रेणुकूट रेलवे के एस एस सी पी यू का ग्रामीणों ने किया घेराव कर अंडर ग्राउंड मार्ग बनाने की उठाई मांग

समर जायसवाल –

विंढमगंज सोनभद्र दुध्दी ब्लॉक के हरनाकछार गांव में आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यदुनाथ यादव के अगुवाई में गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष ने रेलवे के संबंधित अधिकारी का घेराव कर गांव के बीच में रेलवे लाइन के पास गेट नंबर 49 से 1 किलोमीटर पूर्व ग्रामीणों को आने जाने के लिए अंडर ग्राउंड मार्ग बनवाए जाने की मांग की
गौरतलब है कि हम ग्रामीणों को रेलवे लाइन के इस पार से उस पार जाने के लिए ग्राम पंचायत में स्थित गेट नंबर 49 से 1 किलोमीटर पूर्व मानवरहीत क्रासिंग पहले थी जिस पर अंडर ग्राउंड मार्ग बनवाया जाए ताकि ग्रामीणों को जाने हेतु सुविधा हो सके ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी को बताया कि ग्राम हरनाकछार में ही स्थित बैरिया खाड़ी के दक्षिण दिशा की ओर प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैंक व अस्पताल एवं मुख्य बाजार स्थित है

जिसके कारण गांव के वासियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि हम ग्रामीण कई बार रेलवे के उच्च अधिकारी समेत जिले के जिलाधिकारी से भी अंडर पास या वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने के संबंध में आवश्यक कागजात देकर कार्रवाई की मांग की गई है परंतु हम ग्रामीणों के मांगों को नजरअंदाज कर दिया जाता है मौके पर मौजूद रेणुकूट रेलवे के एस एस सी पी यू अमोद कुमार ने ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद उनके द्वारा बनाए गए मांग पत्र को लिया तथा अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराने की बात कही मौके पर संजय कुमार अशोक कुमार गंगाराम अमरनाथ हीरामणि यादव सरजू चंदन गुप्ता गीता देवी विश्व कुमार प्रिंस कुमार रमेश रूबी कुमारी कुंती देवी शारदा देवी श्याम सुंदर यादव इंदु देवी सूरज विश्वकर्मा नवनीत कुमार सुशीला देवी चमेली देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

Translate »