
सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत सुबह से शाम तक चलता रहा कार्यक्रम।
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अतिनक्शल प्रभावित कनछ प्राथमिक विद्यालय पकरी के प्रांगण में सोमवार सुबह 10 बजे से शाम तक केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल सी आर पी एफ 148 बटालियन के सुरेन्द्र राम व्दितिय कमान अधिकारी के नेतृत्व में इन दिनों भीषण शीतलहर ठण्ड के बचाव के लिए नागरिक कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गरीब निरिह असहाय विकलांगों को कम्बल का वितरण किया गया।
इस सम्बन्ध में सी आर पी एफ कमान्डेंट ने बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा एवं नक्शलवाद माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल की उत्तर प्रदेश के चन्दोलीय एवं सोनभद्र में तैनात 148बटालियन व्दारा सैनिक कार्यवाही से आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल के प्रती सकारात्मक सोच और विश्वास पुलिस पब्लिक सहयोग को बढ़ाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिससे दुरूह पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह लोग लाभान्वित होते रहते हैं।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से एस एस देव उपकमान्डेट निरिक्षक प़दीप कुमार मिश्रा कम्पनी कमान्डेंट ए 148बटालियन संजय कुमार राय एवं कनछ के अधिनस्त अधिकारी समेत ग़ामीण एवं प्रधान उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal