मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग पर बन चुका है गड्ढों का पर्याय ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनम्योरपुर बाजार के मध्य गड्डा मुक्त मार्ग के दावे की पोल खोल रहा गड्डापंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalप्रदेश सरकार द्वारा नम्बर 2019 तक का समय सड़को को गड्डा मुक्त बनाने के लिये निर्धारित किया गया था, इस समय सीमा के भीतर भी सड़क मुक्त नहीं हो सकी विभागीय हिला हवाली का प्रत्यक्ष प्रमाण मुर्द्धवा-बिजपुर मार्ग है जो मुर्द्धवा से म्योरपुर तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है नवम्बर माह में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कुछ गड्ढे भरे जो फिर उभर आए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो सड़के ही नहीं दिख रही जिनको गड्ढा मुक्त बनाया जाए ।गड्ढामुक्त सड़क का नारा सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया स्थिति यह है कि सरकार पर उभरे गड्ढे आवागमन में गंभीर समस्याएं पैदा कर रहे हैं आए दिन दुर्घटना वाहनों के टूट-फूट आम समस्या बन गई है म्योरपुर बाजार में सड़क के मध्य बड़ा सा गड्ढा विभाग के दावों की पोल खोल रहा है वहीं मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग से खैराही,किरवानी को जाने वाला संपर्क मार्ग अपना दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है लगभग यही स्थिति रासपहरि, कुंडडीह,जामपानी,डडीहर सुपा चुआ,गांव के संपर्क मार्गो का भी है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान सड़क मरम्मत की ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal