पुलिस अधीक्षक ने म्योरपुर थाने का किया वार्षिक मुवायना

स्टाप रहने के लिये एलबेस्टर की जगह पक्की लेंटर करने का दिया निर्देश

एक अतिरिक्त शौचालय बनवाने का दिया निर्देश

मेस बैरक,मालखाना लम्बित बिवेचना का किया बारीकी से मुवायना

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

रविवार को म्योरपुर थाने का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने वर्षिक निरीक्षण किया सर्वप्रथम थाना परिसर में पहुचते ही पुलिसकर्मियों ने सलामी दिया तदोपरांत सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण बारीकी से किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए,थाने पर असलहों को व्यवस्थित रख रखाव हेतु

श्री श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष म्योरपुर को निर्देशित किया तथा थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता को पीली पर्ची देते हुए प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया निरीक्षक के दौरान पुलिसकर्मियों के रहने के लिये स्टाप रहने के लिये एलबेस्टर की जगह पक्की लेंटर कराने तयह एक और अतिरिक्त शौचालय बनवाने का

थानाध्यक्ष म्योरपुर को निर्देश दिया।पत्रकरो से वार्ता के दौरान लीलासी वन भूमि मामले में कहा कि लीलासी वन भूमि पर जो भी कब्जाधारी है वे पूरी तरह अनलीगल है ग्रामीण वन विभाग की भूमि छोड़ दे कानून हाथ मे न ले बताया कि पुलिस व वन विभाग ने सयुक्त रूप से म्योरपुर थाने व दुद्धी थाने पर कुछ लोगो के खिलाप मुकदमा दर्ज की है उनपर कार्यवाही निश्चित होने है कहा कि जो ग्रामीण वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है वह पूरी तरह गलत है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही मौके पर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र,पीआरओ संजय सिंह,एस आई काशी सिंह कुशवाहा,मिट्ठू प्रसाद,का.भरत यादव,आदि मौजूद रहे।

Translate »