सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक को रेलवे मंत्रालय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने रेलवे का बढ़ा किराया वापस लेने की मांग किया ,आशु दुबे ने कहा कि 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई उस समय ही रेलवे का किराया अच्छी मात्रा में बढ़ा था उसके बाद वर्तमान समय में फिर से किराया बढ़ाना या आम जनमानस की जेब को भारी पड़ेगा ।

जहां मौजूदा स्थिति में महंगाई अपने चरम सीमा पर है, लोगों की नौकरियां आए दिन जा रही हैं, व्यापार काफी नीचा हो गया है, मंदी का दौर जिस प्रकार से मौजूदा स्थिति में चल रही है अगर किराया फिर बढ़ेगा तो आम जनमानस इससे पूरी तरह टूट जाएगा और यह भार चाहे वह युवा हो ,चाहे किसान हो, चाहे व्यापारी हो ,चाहे नौजवान हो, हर वर्ग पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा इसलिए युवा कांग्रेस ने किराए वापस लेने की मांग किया । वही नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि एक ओर जहां हर व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है उस समय किराया बढ़ने से दैनिक उपभोग की चीजों का भी दाम बढ़ेगा जो वर्तमान परिवेश में आम जनमानस यह बोझ लेने की स्थिति में नहीं है इसलिए किराया नहीं बढ़ना चाहिए । ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज प्रदीप चौबे ने कहा कि सबके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को किराया वापस ले लेना चाहिए , ब्लॉक सचिव मनीष जायसवाल ने कहा कि व्यवसाई भी वर्तमान समय में बहुत परेशान है बाजार में पैसा चलन में नहीं है इसको देखते हुए किराया बढ़ना आम लोगों के लिए उचित नहीं है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला महासचिव कमलेश कुमार यादव ,ब्लाक महासचिव चंद्र जीत पांडेय, राहुल सिंह, जय प्रकाश मौर्य, शंकर भारती, मुन्नीलाल, ओमकार पांडे , साहिल खान मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal