म्योरपुर सोनभद्र( विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
कड़ाके की ठंड के साथ बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है ।म्योरपुर क्षेत्र में धान की फसल तो अधिकतर किसानों ने वारिस से बचा लिया था लेकिन मंगलवार की आधी रात से शुरू हुई बरसात ने दलहन और तिलहन की फसल को नुकसान पहुँचा है। जैविक कृषि विशेषज्ञ शिव सरन सिंह लाल जी कनौजिया सुग्रीव यादव रामजीत सुरेश यादव ,देवधारी हरि सिंह ,राजेन्द्र ,फुलबस आदि किसानों का कहना है कि सरसो और अरहर के फूल बारिश से झड़ जाएंगे और उसमें फल कम लगेगें ।साथ ही सरसो और सेम के फलों में माहो कीट तेजी से लगेंगे और फसल को नुकसान पहुँचेगा।जौ की फसल भी पीले हो कर उत्पादन योग्य नही रह जाएंगे।किसानों का कहना है कि कुल मिला कर यह आफत की वारिस है इससे फसलों को नुकसान हो होगा।लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक का कहना है कि अभी फिलहाल इतनी ज्यादा बरसात नही हुई है कि फसल को नुकसान पहुचे।लेकिन इसी तरह बादल घिरे रहेंगे तो किसानों की फसल को नुकसान होगा