रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) । रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सुरक्षा पार्क के लॉन में नए वर्ष 2020 का अभिनंदन केक काट कर किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 हमारे रिहंद प्रोजेक्ट के लिए उपलब्धियों से भरा रहा । उन्होने उपस्थित लोगों के समक्ष रिहंद परियोजना की उपलब्धियों को भी गिनाया । उन्होने रिहंद परियोजना के उपलब्धियों के लिए परियोजना कर्मियों एवं उनके परिजन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी । पर्यावरण की सुरक्षा की कड़ी में श्री साहू ने अन्य सहतिथियों के साथ सेफ़्टी पार्क के पास वृक्षारोपण भी किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी तादात में परियोजना के अन्य कर्मीगण उपस्थित थे ।