समर जायसवाल
दुद्धी। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच रेनुकूट और ओबरा के बीच खेला गया ।टॉस जीतकर रेनुकूट के टीम के अंपायर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।20 ओवरों की मैच में बल्लेबाजी करते हुए रेनुकूट के टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 176 रन बनाएं।जिसमें खिलाड़ी शक्ति सिंह ने 1 छक्का व 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए, विपुल ने 4 छक्का व 2 चौकों की मदद से 36 रन बनाए ।रवि सिंह ने 2 छक्का 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए।पंकज ने 1छक्का व 1छक्का की मदद से 15 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए ओबरा के गेंदबाज फैजल ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके , प्रणय ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।सोनू राय ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए ओबरा की टीम ने 19.1ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रह बनाए।जिसमें शुभम ने 6 छक्का 7 चौकों की मदद से 94 रन बनाए ,दीपक ने 2 छक्का 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए रेनुकूट के गेंदबाज विपुल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।जीएन सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके।प्रखर श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1विकेट अर्जित किये।इस तरह से ओबरा की टीम ने रेनुकूट की टीम को 4 विकेट से पराजित किया।ओबरा के खिलाड़ी शुभम को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया जिसे मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश यादव क्राइम इंस्पेक्टर के हाथों सम्मानित किया गया।निर्णायक के तौर पर इकबाल कुरैसी व सुनील गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई।कल का मैच बैढन और मुग़लसराय के बीच खेला जाएगा।स्कोरिंग की भूमिका आर्यन जायसवाल तथा कमेंट्री की भूमिका इरफान खिलाड़ी व वरुण जौहरी ने निभाई।