समर जायसवाल –
अधिकारियों को बरगलाकर भिजवाया जेल फिर शुरू किया रास्ता बंद करने का निर्माण।
दुद्धी। स्थानीय क़स्बा के वार्ड नं 9 निवासी एक विवाहिता ने सदर पर षणयंत्र रच उसके पट्टीदारों को उकसा कर गुंडई के बल पर उसके घर का आने जाने का रास्ता बंद करवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि मना करने पर जान मारने की धमकी दी गयी और जबरन रास्ता को बंद करवा दिया गया।
पीड़िता ने कल शाम कोतवाली में दिए तहरीर में बताया है कि शाम 5 बजे जब वह घर पहुँची तो देखा कि विपक्षी करीमुल्लाह अंसारी उर्फ पोला पुत्र अब्दुल्ला अंसारी , अंजुमन पत्नी करीमुल्लाह,अब्दुल्ला अंसारी पुत्र हबीबुल्लाह अंसारी व महमूद शाह पुत्र शाबीर शाह समस्त निवासी दुद्धी स्थानीय क़स्बा वार्ड नं 9 द्वारा अवैध रूप से गुंडई व दबंगई के बल पर शमीम अंसारी पुत्र स्व सईद अंसारी निवासी वार्ड नं 9 दुद्धी ने षणयंत्र रच कर एसडीएम दुद्धी को बरगलाकर पहले उसके पति और पिता को दो दिन पूर्व जेल भिजवाया और उक्त विपक्षीगण को उकसा कर ,पीड़िता के आने जाने का दरवाजा घेरने लगे जब उसने मना किया तो उसे जान मारने की धमकी दी गयी ।तब उसने घटना की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को फोन किया और पुलिस वालों ने दीवार खड़ा करने से रोक दिया और दोनों पक्षो को समझाकर चले गए।कुछ समय उपरांत अंधेरा / रात्रि का फायदा उठाकर फिर उपरोक्त लोग गुंडई के बल पर चुपके चोरी ईंट का दीवार खड़ा करने का प्रयास करने लगे,जब पीड़िता ने निर्माण को मना किया तो उसे पुनः जान मारने की धमकी दी गई।पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार के साथ निर्माण कार्य रोकते हुए विपक्षियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इनसेट:
पीड़िता का एसडीएम ने नही सुना,पति और पिता को भेजा जेल।
दुद्धी।पीड़िता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कथित मीडियाकर्मियों द्वारा फर्जी खबर चलाकर और शमीम जो पूर्व सदर रह चुके है ने प्रशासन में दबाव बना कर मेरे पति और पिता को जेल भिजवा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी ने बिना हमारी सुने और हमारे अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत जमानत याचिका देखे शांति भंग में कोतवाली से ही जेल भेज दिया।पीड़िता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।