रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के सेवकामोड पर बिल सुधार कैम्प का आयोजन सोमवार को अवर अभियंता महेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बिधुत बिल सुधार कैप में आधादर्जन लोगो ने नए कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसको मौके पर ही स्वीकृत कर कनेक्शन जारी किए गए। इसके अलावा कैम्प में लगभग सौ लोगो ने बिधुत विल में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए सुधार करने की अपील की जिसमे अवर अभियंता ने मौके पर ही बिलो में सुधार कर लगभग 70 हजार रुपये राजस्व शुल्क के नगद जमा कराए। इसी क्रम में गत 28 दिसबर को बखरीहवा कैम्प में लगभग 02 लाख रुपये बिधुत सम्बंधित बकाया बिलो को जमा कराया गया था। गौरतलब हो कि शासन के निर्देश पर गांव गांव तथा चट्टी चौराहे पर बिधुत सम्बंधित समाधान कैप लगा कर बकाया बिलों की वसूली अभियान चला कर कार्य को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जेई महेश कुमार ,टूजी 02 अलाउद्दीन अंसारी , लाइनमैन संदीप के अलावा अन्य विजली बिभाग के अधिकारी उपस्थिति रहे।