बालिका सशक्तिकरण अभियान का चौथा चरण पूर्ण

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिका सषक्तिकरण अभियान का संचालन वर्ष -2018 से चलाया जा रहा है । इस बहुउद्देष्यीय अभियान का चौथा चरण जो कि 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर-2019 संचालित किया था , का समापन श्री एस.सी. नायक महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथ एस.सी.नायक , महाप्रबंधक तकनीकी सेवा श्री प्रभात कुमार, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वि.शिवाकुमार एवं गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया । इस मौके पर अपने उद्बोधन में नायक ने कार्यक्रम की आवष्यकता तथा उपयोगिता पर विचार रखते हुए कहा कि हमारे कंपनी सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रकल्पों में बालिका सशक्तिकरण अभियान सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो हमारे पास-पड़ोस खास तौर से साधनहीन क्षेत्र में निवास कर रहे लोगो के आश्रित बच्चों विषेष रूप में बालिका षिक्षा एवं बालिका विकास के लिए संचालित हो रहा है ।

हमें पूरा विष्वास है कि यह कार्यक्रम तत्काल तो नहीं पर निष्चित रूप में इसके सार्थक परीणाम प्राप्त होगे । बालिकाओं के लिए इस विषेष कार्यक्रम के निहित उद्देष्यों को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बालिकाओं का षिक्षित और सुयोग्य होना इस दृष्टि से ही आवष्यक है कि बालिका दो परिवारों के उत्थान का दायित्व उठाती है । इन्हीं शब्दों के साथ श्री नायक ने इस कार्यक्रम के लिए दूर से आए संकायगण एवं आयोजन से जुड़े सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं एनअसिंगरौली के प्रति बालिकाओं के अभिभावकों के प्रेम एवं अगाध विष्वास के लिए भी आभार जताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अधिकारियों, जन समुदाय का स्वागत करते हुए उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध श्री महादेव चन्द्र मांझी ने बालिका सषक्तिकरण के चौथे चरण की खास बिन्दुओं को रेखांकित करते हुए सप्ताह पर्यन्त संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया तथा फक्र के साथ बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत बालिका की रूचि तथा गत परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर 20बालिकाओं का चयन इण्टर तक की निःषुल्क षिक्षा के लिए किया गया है । इस मौके पर बालिकाओं ने सप्ताह के अन्तर्गत प्राप्त प्रषिक्षण की बानगी प्रस्तुत करते हुए कई विधा के नृत्य ,आत्मरक्षा के प्रयोग , कराटे, विभिन्न प्रकार के योग , आसान की प्रस्तुति पेष कर सिद्ध किया कि यह प्रषिक्षण पूरी तरह से अपने उद्देष्यों में सफल रहेगा ।

इसी क्रम में बालिकाओं ने षिल्प, कला, एवं क्राफ्ट की प्रदर्षनी भी सजाया था जो बहुत ही षानदार रही जिसे देखने से उम्मीद जगी है कि यदि प्रषिक्षण और प्रयास जारी रहे तो अभावों में भी प्रतिभा निखारी जा सकेगी । कार्यक्रम के अंतिम सोपान पर प्रतिभाग कर रही बालिकाओं ने भी उपस्थितों को इस षिविर के अनुभवों से अवगत कराते हुए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं तथा इस कार्यक्रम के लिए चयनित किये गये पाठ्य एवं प्रषिक्षण के प्रति अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की । अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री वि.शिवाप्रसाद के अभार ज्ञापन से बालिका सषक्तिकरण का चौथा चरण आषा के अनुरूप सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । सिंगरौली षक्तिनगर में बालिका सषक्तिकरण के चौथे चरण के लिए षान्ति निकेतन मानव सेवा संस्थान की ओर से श्रीमती प्रिया साहनी, मुनीता प्रजापति,शिवांगी मिश्रा , आकाक्षा मिश्रा की सेवाएं प्राप्त हुई ।

Translate »