समर जायसवाल –

मुस्लिम बंधुओ ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद नारों के लगाए नारें।
कानून के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
दुद्धी।आज सुबह साढ़े 11 बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाहुल मुस्लिम कमेटी के सेक्रेटरी फतेहमुहहमद खान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए सीएए के विरोध में काला कानून वापस लो के नारे लगाएं। साथ ही हाथों में तिरंगा झंडा लिए
हिंदुस्तान जिन्दाबाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद व हिन्दू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई ,आपस मे है भाई भाई , की नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय एकता का पैगाम देते हुए उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दुद्धी को सौंपा।दिए ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नागरिकता संसोधन एक्ट ( सीएए) लागू करना भारतीय संविधान के विरुद्ध है।यह एक्ट भारतीय नागरिकों में भेदभाव कु भावना उत्पन्न करता है।कहा कि हम दुद्धी के नागरिक गण इस एक्ट का भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एनआरसी का पुरजोर विरोध करते है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से इस कानून का विरोध किया है।इस मौके पर अलीमुद्दीन सेराजी सदर रजा मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी, मो सईद अनवर , मेराज , शाहिद , मो कलाम , नसुरुद्दीन खलीफा, नजिर खान, चांद बाबु , असरफुलहक , मो इरफान कादरी , मो सुहैब अहमद , मो रिजवान , रेहान खान कादरी के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।इस दौरान प्रशासन की तरफ से एडिशनल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी , पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , एसएसआई वंशनरायण यादव के साथ भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal