समर जायसवाल –

दुद्धी।नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वाधान में आज कादल गांव के अनुभव विद्यालय प्रांगण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे रजखड़ ,बीडर, कादल,दुमहान व झारोकलां के प्रतिभागियों ने क्रमश: ऊंची कूद,लंबी कूद,200 मीटर दौड़ व बॉलीबाल में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मौर्या(पूर्व प्रधान रजखड़),विशेष उपस्थिति रामसुरेश कुशवाहा(विधानसभा अध्यक्ष अपना दल),विशिष्ट अतिथि छात्र संघ छात्र संघ महामन्त्री रजत जायसवाल व अध्यक्ष राजीव मौर्या मौजूद रहे।उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने

कहा कि खेल-कूद के माध्यम से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है और इस प्रकार से स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । गांवो में इस प्रकार के आयोजन से छिपी प्रतिभा ने निखार आता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता हुलास सिंह व संचालन नित्यानंद मिश्रा ने किया। उक्त समय पर नेहरू युवा केन्द्र के एन वाई भी नीरज कुमार,रामप्रवेश सिंह,सौरभ जौहरी,दिवाकर जायसवाल,आशीष रंजन समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal