—अनिल बेदाग—
शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना के प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। इस बात को मुकेश खन्ना खुद महसूस करते हैं इसलिए वह फैन्स के बीच कोई न कोई प्रोजेक्ट लेकर आते रहते हैं। पिछले दिनों मुकेश खन्ना ने एनिमेटेड सीरीज़ शक्तिमान का पोस्टर लॉन्च किया था। इस सीरीज़ में मुकेश खन्ना एक बार फिर “शक्तिमान “के अवतार में लौट रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई में एक्टिंग स्कूल को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है ‘शक्तिमान इंस्टीट्यूट ऑफ एक्टिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन’ इन ज्वाइंट वेंचर ऑफ “के. एच. एंटरटेनमेंट’। इस इंस्टीट्यूट की लॉचिंग के लिए मुकेश खन्ना खुद पहुंचे और अपने हाथों से उद्घाटन किया। मुंबई ब्रांच की बागडोर उनकी टीम अनिल कुमार, राहुल मिश्रा, मनमीत ग्रेवाल, सूरज रॉय, रवि कुमार के हाथों में होगी और वो इसका संचालन करेंगे।
इस दौरान मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि इस इंस्टीट्यूट का मकसद युवाओं को एक्टिंग में परिपक्व करना है। यहां रहकर वह सीख सकेंगे कि किस तरह से एक एक्टर पूरा दिन अपने कार्य के प्रति समर्पित रहता है। उन्होंने अपने टीवी शो शक्तिमान की चर्चा करते हुए कहा कि कैसे उन्हें इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।इसके अलावा मुकेश खन्ना के इस एक्टिंग स्कूल में चार महीने का एक्टिंग कोर्स होगा। महीने के बीच में वो खुद स्पेशल क्लासेज भी लेंगे। साथ ही लाइव शूट की ट्रेंनिग भी दी जाएगी। जो स्टूडेंट मुंबई के बाहर से है उन्हें मुंबई में रहने का प्रबंध भी किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal