समर जायसवाल –
दुद्धी ।रेनुकूट नगरपंचायत के उपचुनाव के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की शुक्रवार को सभी नामांकन फार्मो की जांच की गई जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये ।निर्वाचन अधिकारी मनमोहन मिश्रा ने बताया कि रेनुकूट नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए ममता सिंह,अनिल सिंह,प्रतिमा,राजपति साहनी,भाजपा प्रत्याशी शारदा खरवार,निशा सिंह सहित सभी छः उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गए ।सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकांत सिंह, डॉ मनीष कुमार संयुक्त रूप से द्वयधिकारियों ने बताया कि 30 दिसम्बर को नाम वापसी होगा तथा 31 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह सबन्धित उम्मीदवारों को अवांटित किया जायेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal