समर जायसवाल –

दुद्धी।मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट एकेडमी दुद्धी के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक क़स्बे के जवाहर लाल अग्रहरि अधिवक्ता के घर पर आयोजित की गई।बैठक में क्रिकेट व फुटबाल खेल के अलावा कबड्डी ,कुश्ती ,खोखो बालीबाल , गिल्ली डंडा, खेलों का भविष्य में टूर्नामेंट आयोजन कराने की रणनीति तैयार की गई।विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रयोग होने वाली खेल सामग्रियों को समिति में आपसी सहयोग से खरीदने पर भी विचार बना।बैठक में समिति के अध्यक्ष जुबेर अलाम ने कहा कि खेल से युवाओं में शारीरिक व मानसिक दक्षता का विकास होता है।यहां के अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के अति निर्धन बच्चों के उनके प्रतिभा निखारने के लिए समिति दृढ़ संकल्पित है धीरे धीरे खेल को संसाधनों की उपलब्धता कराए जाने की योजना है।इसके बाद अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य रखे। इस
मौके पर अधिवक्ता प्रेम चन्द यादव,जवाहर लाल अग्रहरि, प्रभु सिंह,शिवशंकर ,दीपक जौहरी ,आशीष जायसवाल,विष्णु कांत तिवारी,अविनाश यादव,कृष्ण कुमार,अनूप जायसवाल,डॉ हाजी इस्लामुल हुद्दा,आशीष गुप्ता, एड0,वन्दना कुशवाहा,सन्तोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
कैप्शन: दुद्धी में बैठक में विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन पर रणनीति बनाते मेजर ध्यानचंद समिति के पदाधिकारी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal