
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की देर रात अचानक राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान के समीप, पुराने एसएसपी ऑफिस के पास और केजीएमयू में बनाए गए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, डीएम अभिषेक प्रकाश, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में रहने वाले गरीबों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए व उन सभी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी हासिल की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal