जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।पूरी दुनिया में भारत देश की पहचान् मानवीय मूल्यों के आधार पर है,जिसे बचाये रखना देश के नागरिकों का दायित्व है। राष्ट्र से ही हम सभी हैं और हम सभी से राष्ट्र है, अतएव राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना हम सभी का परम कर्तब्य है।अनेकता में एकता ही भारत देश की पहचान है ,लिहाजा परोपकार की भावना से अपने दायित्वों को निभायें तभी ‘‘ जिला एकीकरण समिति की बैठक ‘‘ की सार्थकता सिद्ध होगी ।उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में ‘‘ जिला एकीकरण समिति की बैठक ‘‘ के मौके पर कही। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमरेष सिंह पटेल ने कहा कि कौम,मज़हब और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं, हर धर्म व मज़हब आपसी सौहार्द का पैगाम देता है। उन्होंने कहाकि देष को काफी कुर्बानियों/बलिदानों के बाद आजादी मिली है, देष की आजादी को अछूर्ण्य बनाये रखने के लिए ‘‘ राष्ट्रीय एकता ‘‘ काफी अहम है। उन्होंने अपने अपील में कहाकि सभी नागरिकों को भारत देष की आजादी को मजबूती देने व विश्व कल्याण के लिए धर्म,भाषा,क्षेत्रवाद व व्यक्तिगत स्वार्थो से ऊपर उठकर अपने दायित्वों को निरन्तर निभाना होगा। उन्होंने कहाकि विभिन्न धर्मा के त्यौहार आपसी मेल-जोल एवं भाई चारे का पैगाम देते हैं ,जिससे गंगा-जमुनी तहजीब को काफी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने जिला एकीकरण समिति में सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि के रूप में संतोष शुक्ला, वरिष्ठजन, ओम प्रकाश त्रिपाठी, रमेश देव पाण्डेय, हरदेव नारायण तिवारी, अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारीगणं सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक अधिकारी शषिभूषण शर्मा द्वारा किया गया।

Translate »