सोनभद्र।भारत एक संवैधानिक देश है, जिले के नागरिकों का भी दायित्व है कि जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जिले में अमन-चैन कायम रखने में सकारात्मक माहौल बनाये रखें। आगामी 27 दिसम्बर, 2019 को किसी भी समाज को किसी भी प्रकार के, जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की आषंका हो या आपसी मेल-जोल में गिरावट का अंदेशा हो, कोई भी कार्य नहीं करेंगें। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में 27 दिसम्बर, 2019/जुम्मे के दिन अथवा अन्य आम दिनों में अमन-चैन कायम रखने के मकसद से जिले के मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ समन्वय बैठक में अपील की।

जिले में अमन-चैन बनाये रखने के निमित्त शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ आयोजित समन्वय बैठक में मिल रहे सहयोग के प्रति तारीफ की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्म गुरूओं से पूर्व में मिले शान्ति एवं कानून व्यवस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 27 दिसम्बर, 2019 को किसी भी प्रकार कोई ऐसा आयोजन नहीं करेंगें, जिससे किसी भी धर्म को मानने वालो को कोई दिक्कत हों। उन्होंने बारी-बारी से धर्मगुरूओं से वार्ता की और जिले में अमन-चैन कायम रखने में अपेक्षित मदद करने को कहा। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक श्री आषीष श्रीवास्तव के अलावा मुस्लिम समुदाय के मुस्लिम धर्मगुरू सहित अन्य सम्बन्धितण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal