म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदरी ग्राम में बुधवार को सुबह लगभग 6 बजे एक सियार के हमले से फुलमत देवी पत्नी रामवृक्ष (55)निवासी कुदरी घायल हो गयी।जानकारी होते ही परिजनों ने उसे 108 एम्बुलेंस से म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया ।घायल महिला का दाहिना हाथ काफी जख्मी हो गया है।बताया गया की उक्त महिला बुधवार की सुबह अपने घर के आँगन में झाडू लगा रही थी की अचानक एक सियार ने हमला कर दिया। जब तक घर के लोग दौड़कर आते सियार उक्त महिला को जख्मी कर चुका था और जंगल की भाग गए जंगल में भाग गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal