करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) करमा थानांतर्गत ग्राम सभा पगिया में गुरुवार को करमा प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह द्वारा NRC CAB को लेकर बैठक हुई सम्पन्न बैठक में आए सभी लोगो का प्रभारी निरीक्षक ने धन्यवाद किया की आप सब के सुझबुझ के कारण सी ए ए बिल पर फैली अफवाहों के चक्कर में आप लोग नहीं आए और आपसी भाई चारा को बनाए रखा बैठक में आए सभी लोगों को इंस्पेक्टर महोदय ने सी ए ए बिल क्या है इसकी जानकारी के लिये एक पर्ची भी दिया और कहा की इसे पढ़े और आस-पास के लोगों को भी पढ़ाएं ताकि इस बिल की जानकारी समाज के हर लोगों को हो जाए और लोग अफवाहों से बचें । इस बैठक में मुस्तकीम खान ,मुर्शिद खान ,वजूद अहमद, आरिफ खान,अतहर खान, शमीम अहमद अब्दुल कय्यूम खान, सिराजुद्दीन ,हाजी शब्बीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal