रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद परियोजना के त्रिवेणी क्लब में बुधवार की रात्रि क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया । इस पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने अन्य सहअतिथियों के साथ प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने संबोधन में इस आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों का भरपूर मनोरंजन होता है । उन्होने लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम के दौरान जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रावर्ट्सगंज से पधारे हुए आर के शर्मा द्वारा मैजिक शो का आयोजन किया गया । जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया । इस बीच सेंटाक्लास ने बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें खुश किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय आदि के साथ-साथ परियोजना के अन्य उच्चाअधिकारीगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में रिहंदवासी व उनके परिजन उपस्थित थे ।