प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया ब्लॉक के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा ने अटल कार्यकाल में हुए दस प्रमुख कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि देश की सुरक्षा और विश्व गुरु बनाने का अटल जी का सपना पूर्ण होने वाला है।

विशिष्ट अतिथि रेनू पांडेय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि धर्म माना,आज भाजपा सरकार में ही धारा 370,सी ए ए जैसे कानून व अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला हो पाया।प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि अटल के विचारों में देश भक्ति ही अच्छे नागरिक होने की परिचायक होती है।

इस अवसर पर धवल त्रिपाठी रामफल भारतीय डॉक्टर के के मिश्रा रामराज यादव संतोष मणि मिश्रा, सैफुद्दीन योगेंद्र सिंह का विधाकांत तिवारी, रामचंद्र बिंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal