हिण्डालको रेनूसागर छात्रों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभा रहा.शैलेश राय

सामुदायिक विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

रेनुसागर।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग के अर्न्तगत क्षमता विकास केन्द्र रेनूसागर पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र गरबन्धा की महिलाओं के प्रशिक्षण प्राप्त के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनपरा के थानाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि हिण्डालको रेनूसागर छात्रों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है। हाल ही में हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम गरबन्धा व परासी में विद्यार्थियों के शिक्षा की गुणवत्ता बनाने के लिए कोचिंग सेन्टर की स्थापना की गई है। जिसके तहत कक्षा 10 के छात्रों को बोर्ड़ की परीक्षा की तैयारी हेतु पठन पाठन के आवष्यक सामग्री वितरित किये गये।

साथ ही बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कह़ा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत एंव लगन के साथ पढ़ाई करने से ही आप अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त कर सकते है। साथ ही लोगो की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें प्रदान की।इसके पूर्व सहायक महाप्रबन्धक (कार्मिक सम्बन्ध) बी०के०बाजपेयी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा संस्थान महिलाओं के विकास व शिक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेगा। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के संजीव श्रीवास्तव ने किया इस कार्यक्रम में अधिकारी राजनाथ यादव, सुनीता शर्मा व संगीता पंसारी का सहयोग सराहनीय रहा।

Translate »