मांची वन रेंज क्षेत्र के दो प्लांटेशन का प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ ने किया जांच

खलियारी (सोनभद्र) मांची वन रेंज क्षेत्र के दो प्लांटेशन का बुधवार को राजीव कुमार गर्ग प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ ने किया जांच !
श्री गर्ग ने पहले बिछीयां गोसा की प्लांटेशन की मुआयना करने पहुँचे जहाँ पर दस हेक्टेयर में 11000 हजार पौधों का रोपङ 2019-20 में वन विभाग द्वारा किया गया है जांच-पड़ताल में श्री गर्ग ने विभगीय लोगों को रोपित पौधों की और बढ़िया ढंग से निराई गुङाई करने व देखरेख करने का निर्देश दिया उसके बाद श्री गर्ग पहुँचे जांच के लिऐ प्लांटेशन देवरी मय देवरा के जंगल में जहाँ पर तेन्दू के पौध रोपङ कर वन तैयार किया गया था जांच में श्री गर्ग ने पाया कि तेन्दू पौधरोपण जिस हिसाब से हुआ है उसके सापेक्ष तेन्दू पौधा में पत्तियां कम निकलें है इस पर श्री गर्ग ने देवेन्द्र सिंह रेंजर मांची को निर्देश दिया की इन तेन्दू पौधों की छटनी कराओ ताकि आगे चलकर इस पौधे से डालियां व पत्तियां और अधिक निकले !!
जांच के दौरान श्री गर्ग ने बताया की वार्षिकी मुआयना के तहत मांची वन रेंज के दो प्लांटेशन की जांच की गयी जांच के दौरान प्लांटेशन को बेहतर से और बेहतर बनाने की कई टिप्स मेरे द्वारा वन कर्मियों को दी गयी !
जांच के दौरान रमेश चन्द्र झां मुख्य वन संरक्षक मिरजापुर संजीव कुमार डी एफ ओ सोनभद्र आरके सच्चान उप प्रभागीयय वनाधिकारी चुर्क रामजी लाल वन दरोगा रामपुकार वन रक्षक देवरी सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे !

Translate »