बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खंड के गांवों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्राम संगठन के तहत बभनी व असनहर में कार्य कर रही है पूरे विकास खंड में कुल 13 समूह चलाए जा रहे हैं जिसमें कुल 147 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। जहां सूर्या आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ने आरसेटी से सोनभद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर आचार पापड़ आंवला मुरब्बा आंवला बर्फी सूरन का आचार समेत अन्य प्रोडक्ट देशी पद्धति के आधार पर तैयार किए जाते हैं जिसे बेंचकर ग्रामीण महिलाएं बेंचकर फायदा कमा रही हैं जिसके लिए सहयोग राशि के रुप में पहली बार 10000/- दस हजार रुपए दिया जाता है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ब्लाक मिशन प्रबंधक मिथिलेश पांडेय ने बताया कि समूह की महिलाएं ललिता देवी और आशा देवी सरस मेला में अपने समूह की तरफ से वाराणसी में इंस्टाल लगाई हैं जिनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्टों की काफी सराहना किया जा रहा है इन समूहों में काम करने वाली महिलाओं को आर एफ रिवाल्विक फंड 15000/- रुपए तीन से छः माह के बीच दिए जाते हैं और सी आई एफ सामुदायिक निवेश निधि के तहत 110,000(एक लाख दस हजार) रुपए योजनाओं के अनुसार धनराशि दी जाती है।इस योजना की सहायता से हमारे ब्लाक में अबतक अच्छा कार्य चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal