प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज-प्रतापगढ़ में 20 से 22 दिसंबर तक चले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त की कार्यकारिणी का गठन हुआ इस दौरान प्रदेश के पदों में फेर बदल हुआ, जिसमें हंडिया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी कार्यकारिणी में स्थान देकर हंडिया का मान बढ़ाया है और हंडिया के सभी सदस्यों में गजब का उत्साह देखने को मिला
हंडिया के कार्यकर्ता व जिला मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला व आशीष त्रिपाठी को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान मिला, एवं शिव कुमार तिवारी तेजस्वी को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है।

इन घोषणाओं के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है, अधिवेशन से वापसी के बाद हंडिया के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया मिल कर बधाई और शुभकामनाये दी।

स्वागत अभिनंदन की अगुवाई रामेश्वर तिवारी ने किया । उक्त मौके पर सुमित तिवारी अनुज विद्यार्थी शिवा दुबे अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हंडिया इकाई अंकित शुक्ला समेत सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal