रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत टोला चेतवा स्थिति बिधुत विभाग के उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में विधुत विल सुधार कैम्प सोमवार को लगाया गया। कैम्प लगते ही इलाके के जरहा , नेमना , बीजपुर , रजमिलान, महुली सहित अनेक गाँवो के बिधुत उपभोक्ताओं की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी लोग अपने अपने बिधुत बिल को दुरुस्त कराने ,किस्तों में बकाया बिल जमा करने के लिए सुबह से शाम तक लाइन लगाए रहे। इसदौरान बिभाग के अधिकारी शिद्दत से ग्रामीण उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान करते देखे गए। एसडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार गरीब उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया बिजली बिल को किस्तों में जमा कराने की योजना तथा बिल में सुधार के तहत छूट देकर राहत पहुँचाते हुए सरकार के राजस्व में बढोत्तरी करने के साथ जगह जगह कैम्प आयोजित कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा कराने के तहत यह समाधान कैम्प का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान राजस्व शुल्क के रूप में लगभग दो लाख पच्चीस हजार रुपये बकाया बिजली बिल को जमा कराया गया। कैम्प में 10 नए कनेक्शन भी दिए गए। तथा 05 कनेक्शन बन्द कराए गए। शाम तक लगभग 50 बिजली बिल बकाया पड़े रहे जिनको बिभाग देर रात तक जमा कराने में लगा रहा। इसवसर पर अवरभियन्ता महेश कुमार, टीजी टू मनोज जायसवाल , मनीष गुप्ता, राजेश कुमार,अयोध्या गुप्ता,अलाउद्दीन अंसारी, लाइनमैन संदीप,बिकेश, अनिल उपस्थिति रहे।