बीजपुर/सोनभद्र (राहुल तिवारी) कड़़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा भले ही स्कूल में छुट्टी का आदेश कर दिया गया लेकिन स्थानीय क्षेत्र के एक स्कूल द्वारा आदेशो की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोङी। प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर ब्लाक के ग्राम सभा महुली में रोड पर ही चल रहे सोनांचल जनता स्कूल महुली में जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी के आदेश के बाद भी शुक्रवार व शनिवार को भी खुला रहा । सोमवार को भी कड़ाके के ठंड में भी सुबह नौ बजे से ही चल रहे विद्यालय पर ग्रामीणों के सूचना पे पहुंचे पत्रकार तो विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचरन भारती ने कुछ अलग ही बयान दे दिया।
प्रधानाचार्य के अनुसार छुट्टी का आदेश केवल सरकारी और मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों के लिए हैं हमारा विद्यालय उस श्रेणी में नहीं आता । कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को विद्यालय में बुलाकर खुली छत के नीचे बच्चों को जमीन पर बैठा कर पठन-पाठन करने वाले उक्त विद्यालय संचालकों के विरुद्ध अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने कठोर कार्रवाई की मांग किया है ।