(रामजियावन गुप्ता)
—- स्वयंसेवी संस्था मालवीय मिशन एवं रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताएँ
बीजपुर (सोनभद्र) पं0 मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रिहंद परियोजना के सोन-शक्ति स्टेडियम में स्वयंसेवी संस्था मालवीय मिशन रिहंदनगर एवं परियोजना के सीएसआर विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मिशन के अध्यक्ष व अपर महाप्रबंधक हरेराम सिंह व विशिष्ट अतिथि मिशन उपाध्यक्ष एम पी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व हरी झंडी दिखा कर किया । प्रतियोगिता में परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा सिरसोती, बीजपुर व डोड़हर के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता की कड़ी में बालक एवं बालिकाओं हेतु 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, निबंध, सामान्य ज्ञान तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
निर्णायक मंडली ने प्रतियोगिता की समाप्ति पर निबंध प्रतियोगिता में 50 अंकों में से 39 अंक पाने वाले सरस्वती शिशु मंदिर कंट्रैक्टर कॉलोनी खैरी के प्रत्युष कुमार को अव्वल विजेता घोषित किया । चित्रकला प्रतियोगिता में 100 अंकों में से 90 अंक पाकर प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी बीजपुर के उमाकांत प्रथम विजेता रहे । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर कंट्रैक्टर कॉलोनी खैरी के अंबिका कुमार को पहला स्थान प्राप्त हुआ । 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डूमरचुआं के सोनू कुमार पहले स्थान पर रहे । इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मालवीय शिशु मंदिर डोड़हर की गीता कुमारी अव्वल विजेता घोषित की गई । 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की सुनीता कुमारी को प्रथम विजेता घोषित किया गया तथा बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बीजपुर के सुनील कुमार पहले स्थान के विजेता रहे । रिले रेस में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बीजपुर की रीता कुमारी व रेशमा की टीम तथा बालक वर्ग में डूमरचुआं के संदीप व आकाश की टीम प्रथम विजेता रही ।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन मृणाल बनर्जी, पत्रकार डी एस त्रिपाठी, श्रीराम यादव, के पी पाल, ओम प्रकाश, रजवंता व जितेंद्र कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन मिशन के सांस्कृतिक सचिव डॉ0 दिनेश ‘दिनकर’ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार, मालवीय मिशन विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनश्याम पाण्डेय, वित्त सचिव के जी गवाण्डे, सहायक वित्त सचिव संजय कुमार, तेजबली, फौजदार आदि के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएँ व शिक्षक उपस्थित थे ।