
वन दरोगा ने वन रक्षक और वाचरो का मान देय रोका
प्रधान की सूचना पर वन विभाग ने की जांच शुरू
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज स्थित रनटोला के छुहिया नाला के जंगल मे कथित वन माफियाओं ने तीन दिन पहले साखू के दो बेशकीमती पेड़ आरी से काट कर ले गए।रविवार को चरवाहों की सूचना पर ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने स्थलीय दौरा कर वन विभाग को सूचना दी ।इसके बाद हरकत में आये वन दरोगा ने एक वन रक्षक और दो वचरो के वेतन और मानदेय पर रोक लगा दी है।वही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कटान कर्ताओ के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।प्रधान श्री जायसवाल ने बताया कि मौके पर डलिया और कुछ बोटा मिला है। कटान कर्ता जंगल से पेड़ो को काटने के बाद वही बोटा बनाकर लेवगये
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal