बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत घघरी में कोटे की दुकान के चयन को लेकर ग्रामीणों के द्वारा काफी हंगामा किया गया जिसके बाद स्थगित कर दिया गया और चयन नहीं हो सका ग्रामीणों कहना था कि चौहद्दी बनाने के पश्चात चयन किया जाय जिससे दुकानदार मनमानी ढंग से दुकान न खोल सकें घघरी गांव में दो दुकानें संचालित की जाती थीं जिससे एक दुकान निरस्त कर दिया गया था जिसके कारण अनारक्षित सीट पर कोटे की दुकान का चयन होना था लेकिन हंगामे के बाद भी चयन नहीं हो सका हंगामा इतना बड़ा मोड़ ले लिया कि प्रशासन को आगे आकर मध्यस्थता करते हुए मामले को शांत कराना पड़ा घघरी गांव में एक दुकान निरस्त होने के कारण दूर से आए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए दूसरे दुकान का चयन किया जाना था लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि अधिकारियों को वापस आना पड़ा मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत कराया। इस बात को लेकर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अशोक पांडेय ने बताया कि स्थल चयन को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में आ गए और मामला बढ़ता गया जिससे मामले को शांत कराते हुए स्थगित करना पड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal