रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)गत एक सप्ताह से इलाके में पड़ रही भीषण ठंड में भी तहसील प्रशासन द्वारा गाँवो , चट्टी चौराहे तथा कस्बे में अलाव की ब्यवस्था न किये जाने से लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। क्षेत्र के बीजपुर, चेतवा , नेमना , जरहा, सेवकामोड , इंजानी , बखरीहवा सहित बिभिन्न चट्टी चौराहे पर सुबह और शाम को सैकड़ो श्रीमिको को डियूटी जाते समय ठिठुरते देखा जा सकता है। गलत का सितम यह है कि शाम होते ही लोगबाग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। बताया जाता है कि इसके पहले ठंड के मौसम में तहसील प्रशासनऔर ग्राम प्रधानों द्वारा जगह जगह भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लकड़ी की ब्यवस्था कर सार्वजनिक रूप से अलाव जलवाए जाते थे लेकिन इस बार अलाव के प्रति प्रशासन के ढीले ढाले रवैया से लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से हजारों श्रमिक परियोजना में काम करने के लिए सुबह सुबह घरों से निकलते हैं समय से बस या अन्य वाहन न मिलने के कारण लोग सड़क के किनारे अलाव जला के हाथ सकते हैं लेकिन इसबार यब ब्यवस्था बन्द रहने के कारण भीषण ठंड में लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है। लोगो ने जिला प्रशासन से धेत्र में तत्काल अलाव की ब्यवस्था कराए जाने की मांग की हैं।