बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी विकास खंड के बभनी गांव के दरनखांड़ टोले में पंद्रह दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों ने प्रर्दशन किया ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पंद्रह दिनों से बिजली नहीं आ रही है जिसकी शिकायत विभाग में कई बार किया गया जेई एस एस ओ समेत अन्य कर्मियों को दिया गया परंतु उनके द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है और बिजली नहीं आ रही है

जिसके कारण हमें पंद्रह दिनों से अंधेरे में रहना पड़ रहा है प्रर्दशन के दौरान राधादेवी बागमती सविता देवी शांति देवी अलबतिया सुनीता देवी सुमन देवी सूरजलाल गुप्ता सुरेश विश्वकर्मा राम नरेश विश्वकर्मा ज्वाला प्रसाद केवल प्रसाद अंजनी प्रकाश अमित शर्मा केवल बियार शीशपाल रामनरेश केवट भारती समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal