पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल ग्राम पंचायत में शुक्रवार को पति पत्नी में हुए मामूली विवाद पर क्षुब्ध होकर पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे वह अचेत होने लगी जिसे आनन फानन में तुरन्त म्योरपुर सीएचसी लाया गया।
प्राप्त जनकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुनीता पत्नी मुंशीलाल जिसका विवाह बभनी थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गांव के टेकुवारी टोले में करीब 16 वर्ष पहले हुई है इन दिनों सुनीता अपने मायके आयी हुई थी उसे लिवाने उसका पति मुंशीलाल भी किरविल आया हुआ था पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गयी जिससे गुस्साई पत्नी ने फसल में प्रयुक्त होने वाले कीटनाशक दवा का प्रयोग कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी बिगड़ती हालत देख परिजनों ने तत्काल म्योरपुर सीएचसी लाया मौजूद अधिक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन द्वारा तुरन्त दाखिल कर इलाज शुरू कर दिया गया डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal