डी ए वी रिहंद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

(रामजियावन गुप्ता)

— प्रधानाचार्य की पहल पर परियोजना चिकित्सालय
के चिकित्सकों ने की विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की
जांच

बीजपुर(सोनभद्र) डी ए वी पब्लिक स्कूल, रिहंद नगर में विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने और उनकी स्वास्थ्य संबंधी सामान्य परेशानियों के निवारण के उद्देश्य से दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय से पधारी कुशल चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की
और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के प्रमुख आधारों
से अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव दिया। स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते
हुए प्रधानाचार्य राजकुमार ने कहा कि सुस्वास्थ्य ही जीवन की सभी सफलताओं, समृद्धियों और सुखों का मूल है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हम
विद्यार्थियों को सुस्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते
हुए उन्हें खान – पान, व्यायाम और अध्ययन
के परस्पर संबंधों का बोध
कराना चाहते हैं। प्रधानाचार्य ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेणु सक्सेना , डॉ. मुकुल सक्सेना और स्वास्थ्य की
जांच करने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश मिश्र दिनकर ने बताया कि इस
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वाई. पी. वर्मा, डॉ. निशा सिन्हा, डॉ. प्रद्युम्न कुमार, डॉ. चन्द्र शेखर द्वारा एल के जी से बारहवीं कक्षा तक
के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य
की जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी सामान्य परेशानियों के निवारण हेतु आवश्यक सुझाव दिए
गए।

स्वास्थ्य शिविर के सफल
आयोजन में सभी कक्षा – अध्यापकों, डॉ. आर के झा, एम के पांडेय,
पी एन सिंह, जय सिंह
आदि ने अपनी भूमिका का
निर्वहन किया।

Translate »