
—अनिल बेदाग—
मुंबई : 12 राज्यों में सिग्नेचर विज़न द्वारा प्रमोट किए जा रहे म्यूज़िक फितूर कंपनी का एल्बम “क्यों हो गई जुदा” श्रोताओं के दिल को गुदगुदा रहा है। इसकी प्रोड्यूसर ललिता परमार हैं और डायरेक्टर हैं जितेंद्र सिंह तोमर। इस गाने को अनुराग मौर्य ने गाया है। संगीत उर्मिला वरू का है और लिखा है अनुपम मौर्य ने। गीत में दिलकश अंद़ाज़ में नज़र आ रहे हैं नील, फेलिशा (पूजा) और हितेश गिरधर। इस गाने में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। बता दें कि नील का चयन टिकटॉक पर हुई लोकप्रियता की वजह से हुआ है जबकि हितेश गिरधर इसके पहले कुछ सीरियल में नज़र आ चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal